
एंकर – दमोह जिला अस्पताल में आज एक युवक को गार्ड सहित दर्जनों लोगों ने बेतिहाशा पीट डाला,इस युवक पर आरोप है कि इसने किसी से पांच सौ रुपए झटक दिए जिसके एवज में उसे तालीवानी सजा का गुनहगार मान लिया गया हालांकि किसी को पिटाई के बाबजूद भी वो 500 रुपया नही मिले जिसका इस पर आरोप है,आखिर में युवक को पुलिस के हवाले भी कर दिया गया है, दमोह के जिला अस्पताल की वहशियाना हरकतों में एक मामला और जुड़ गया जो इस वायरल वीडियो से साफ है।
किसी अज्ञात महिला जिसने आरोप लगाया है कि उसके पिता से जांच कराने स्वास्थ्य सुविधा दिलाने उसे 500दीजिए,न देने पर ये रुपया झटककर भागा। इसमें कितनी सच्चाई है हालांकि
पुलिस इस मामले में पड़ताल कर रही है,पीड़ित युवक इतनी दहशत में है कि अपना नाम तक नहीं बता पा रहा है।इस वीडियो में एक सवाल उठता है कि दमोह कलेक्टर ने जब मीडिया के जिला अस्पताल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है और सुरक्षा गार्ड तैनात किए हैं,तो फिर कैसे ये चोर उचक्के यहां पहुंचे ?और क्या निजी सुरक्षा गार्ड को ये अधिकार भी सौप दिया कि वो किसी को भी ये तालिबानी सजा सुना दें।