
दमोह – वनांचल क्षेत्र में विकास के दावे उस समय खोखले साबित होते हैं जब जरूरत पर भी ग्रामीण अस्पताल तक पहुंचने बेबस नजर आते है। आज भी हटा तहसील में वनांचल क्षेत्र में ऐसे हालात नज़र आते है जब बारिश के मौसम में एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं हो पाती ।ताजा मामला आज चोरईया ग्राम पंचायत अंतर्गत पाटन गांव से सामने आया है। यहां महेश यादव की पत्नी गीता यादव को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल जाना है, लेकिन मुख्य मार्ग और गांव के बीच का नाला उफान पर है जिसके चलते न महिला मुख्य मार्ग तक पहुंच पाई और ना एम्बुलेंस वाहन जिला पंचायत सदस्य मड़ियादो अभिषेक जैन ने बताया पीड़िता द्वारा एम्बुलेंस वाहन बुलाया पर वह वापिस चला गया। उल्लेखनीय है मार्ग पर पुल निर्माण नहीं होने से अक्सर लोग परेशान होते हैं।