
मध्य प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है। अब प्रदेश सरकार के मंत्री लखन पटेल ने कहा कि प्रदेश के दुग्ध उत्पादक किसानों को सरकार प्रोत्साहन राशि देने की तैयारी कर रही है। साथ ही प्रदेश में गौवंश को रखने के लिए 10 वन्य विहार बनाए जाएंगे।
मध्य प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है। सरकार दुग्ध उत्पादक किसानों को प्रति लीटर पांच रुपए प्रोत्साहन राशि देने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर सरकार अगली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव ला सकती है। प्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने सोमवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार दुग्ध उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन राशि देगी। इसका फायदा सहकारी दुग्ध समिति से जुड़े किसानों को मिलेगा। बता दें महाराष्ट्र, झारखंड, असम और राजस्थान सरकार दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि दे रही है। मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में सहकारी समिति से किसानों को जोड़ने के लिए भी सहकारी दुग्ध संघ के सेंटर बढ़ाए जाएंगे।
प्रदेश में बनाए जाएंगे 10 वन्य विहार
सड़कों पर गायों को छोड़ने को लेकर पशुपालन मंत्री ने कहा कि लोगों में गाय के प्रति भाव कम हुआ है। लोग अपनी गायों को सड़क पर छोड़ रहे हैं। सड़क पर गाय ज्यादा दिख रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे गाय और अन्य गौवंश को रखने के लिए प्रदेश में 10 वन्य विहार बनाए जाएंगे। यह वन्य विहार 300, 400 और 500 एकड़ में होंगे।
एमपी सरकार डेयरी किसानों का समर्थन करेगी – एमपी में डेयरी किसानों के लिए प्रोत्साहन – एमपी में सहकारी डेयरी सोसायटी – पशुपालन विभाग एमपी – डेयरी किसानों पर लखन पटेल – आवारा मवेशियों के लिए वन्य जीवन अभयारण्य – किसानों के लिए एमपी सरकार की पहल – एमपी में डेयरी फार्मिंग – मप्र में किसान कल्याण