
एंकर – दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह ने 18 वी लोकसभा कार्यवाही के दौरान दमोह लोकसभा से संबंधित रेल समस्या विषय पर अपनी बात रखी। जिसमे दमोह के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जागेश्वरनाथ और कुंडलपुर रेल लाइन सुभिधाओ उपलब्ध कराने रेल मंत्री से सदन में विशेष आग्रह किया। जिसमे कुंडलपुर रेल लाइन शुरू करने की बात की। कुंडलपुर देश का प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र है जहा देश के कौने–कौने से लोग आस्था के साथ बड़े बाबा के दर्शन करने आते है साथ ही सांसद राहुल सिंह ने कहा है कि यह रेल लाइन अगर डलती है तो बड़ा कदम होगा सरकार के लिए एवं देश की जैन समाज के लिए यही बड़े बाबा के लिए सच्ची श्रद्धा होगी