
कटनी जिले में नदी में नहाने गए नाबालिग बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई। जिसका शव सर्च ऑपरेशन के करीब 21 घंटे चलने के बाद करीब डेढ़ किमी दूर मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ेहरा निवासी संकल्प विश्वकर्मा अपने 7 से 8 दोस्तों के साथ स्कूल छूटते ही वह कुठला नदी में नहाने चला गया था। आधे घंटे नहाने के बाद सभी अपने कपड़े धोने लगे। इसी दौरान 12 वर्षीय संकल्प का पैर कपड़े धोते वक्त फिसल गया और वह गहरे पानी में जा डूबा। जब तक कोई कुछ देख या समझ पाता तब तक नाबालिग पानी के बहाव में डूब गया। संकल्प में डूबने की सूचना तत्काल वहां मौजूद अन्य बच्चों ने ग्रामीणों और विश्वकर्मा परिवार को दी, जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई।
एडिशनल एसपी संतोष डेहारिया ने बताया कि बड़वारा क्षेत्र में नाबालिग बच्चे के डूबने की सूचना ग्रामीणों से मिलते ही स्थानीय गोताखोरों और SDERF होमगार्ड के जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए लगाया गया था। जो कल शाम 5 बजे से करीब 2 बजे तक चलाया गया।
वहीं सुबह पुनः नदी के आगे जाकर उसकी तलाश शुरू की गई तो उसका शव करीब डेढ़ किमी दूर मिला था। जिसे हमने बाहर निकालकर उसके पोस्टमार्टम के लिए बड़वारा स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया है। मामले पर मर्ग कायम करते करते मृतक के परिवारों को सौंप दिया जाएगा।