
दमोह जिले में बारिश के मौसम में दूषित पानी पीने से लगातार लोग उल्टी,दस्त का शिकार हो रहे हैं और अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। जिले के तेंदूखेड़ा ब्लाक में आने वाले बादीपुरा और बगदारी गांव में दूषित पानी पीने के बाद ग्रामीण उल्टी, दस्त से बीमार हो गए और इलाज कराने अस्पताल पहुंचे।
दमोह जिले में बारिश के मौसम में दूषित पानी पीने से लगातार लोग उल्टी,दस्त का शिकार हो रहे हैं और अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। जिले के तेंदूखेड़ा ब्लाक में आने वाले बादीपुरा और बगदारी गांव में दूषित पानी पीने के बाद ग्रामीण उल्टी, दस्त से बीमार हो गए और इलाज कराने अस्पताल पहुंचे। सूचना मिलने के बाद स्वास्थय विभाग और पीएचई विभाग की टीम भी गांव पहुंची। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो तेंदूखेड़ा ब्लॉक में कई गांव ऐसे हैं, जहां से नियमित मरीज आ रहे हैं। उनका उपचार शासकीय अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों में भी हो रहा है। कुछ ऐसे भी मरीज है जिनकी हालत ज्यादा गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया जा रहा है। ताजा मामला ग्राम बादीपूरा और बगदरी गांव से आया है। यहां पर उल्टी दस्त के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। बादीपूरा, बगदरी के साथ तारादेही सेक्टर से भी मरीज लगातार आ रहे है जिनका उपचार किया जा रहा है।
अस्ताल में भर्ती है मरीज
तेंदूखेड़ा शासकीय अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार चार दिन से ग्राम बदीपुरा, बगदरी से ऐसे उल्टी दस्त की बीमारी से ग्रस्त मरीज आ रहे हैं और उनकी हालत काफी नाजुक होती जा रही है। सोमवार सुबह जब अस्पताल जाकर मरीजों की हालत की जानकारी ली तो यहां पर बगदरी से एक बच्ची और बदीपुरा के दो मरीज भर्ती थे। जानकारी लेने पर पता चला कि तीन-चार दिन से बादीपुरा के 10 से अधिक मरीजों को उल्टी दस्त की शिकायत हो रही है। इसी तरह का आलम ग्राम बगदरी से भी सामने आया है। इलाज के बाद कुछ मरीज तो स्वस्थ हो गए हैं, लेकिन कुछ का अभी भी उपचार चल रहा है।
गांव पहुंची स्वस्थ विभाग की टीम
बादीपूरा गांव में पिछले वर्ष भी उल्टी दस्त की बीमारी का प्रकोप फैला हुआ था और उसी तरह का आलम इस वर्ष भी देखने को मिल रहा है। अभी तक 10 से अधिक मरीज तेंदूखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आ चुके हैं। जबकि कुछ निजी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम बादीपूरा पहुंची। वहां पर ग्रामीणों से जानकारी ली और दवा का वितरण किया। खुले कुएं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया। तेंदूखेड़ा सीबीएमओ आरआर बागरी ने बताया कि बादीपुरा गांव से चार दिन से लगातार मरीज आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव पहुंची थी वहां पर दवा का वितरण किया है। गांव के लोग जिस कुएं का पानी पीते हैं वो खुले हैं। ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है। ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई है। बादीपूरा के अलावा बगदरी और तारादेही सेक्टर से भी उल्टी दस्त के मरीज सामने आ रहे है।