
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत आयुष विभाग द्वारा मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत मलेरिया से बचाव हेतु अभियान चलाया जा रहा हैं। इस सबंध में जिला आयुष अधिकारी डॉ राजकुमार पटेल ने बताया जबेरा ब्लॉक के ग्राम हरदुआ सड़क, पटी महाराजपुर, रोड़, सुनकड में होमियोपैथिक दवा मलेरिया ऑफ 200 का वितरण का द्वतीय चरण मे 22 अगस्त, 29अगस्त तथा 5 सितंबर को किया जायेगा। उन्होंने बताया इस कार्यक्रम में हाई रिस्क ग्राम में घर घर जाकर हर सदस्य को मलेरिया ऑफ 200 दवा का सेवन आयुष विभाग के कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ता एवं आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से कराया जा रहा हैं।