
विमेंस फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रदेश के कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी ने भाग लिया। खेलों से स्वस्थ जीवनशैली के गुर भी सीखे।
आईआईएम इंदौर में ‘डायरेक्टर्स कप’ आयोजित किया गया। इसमें विमेंस फुटबॉल हुआ। यह कार्यक्रम महिलाओं को फुटबॉल के प्रति प्रोत्साहित करने और उनके सशक्तिकरण पर केन्द्रित है। इस टूर्नामेंट में आईआईएम इंदौर के साथ-साथ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च भोपाल (आईआईएसईआरबी), जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी भोपाल (जेएलयू), एनएमआईएमएस इंदौर, इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ (आईआईएल) और माता जीजाबाई गवर्नमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज (एमजेबीजी) की टीमें शामिल थीं।
स्वस्थ जीवन शैली और नशीली दवाओं से दूर रहने का संदेश दिया
इस टूर्नामेंट ने खेल और स्वस्थ जीवन शैली के साथ ही नशीली दवाओं से दूर रहने के संदेश को भी बढ़ावा दिया। टूर्नामेंट का समापन 20 अगस्त को हुआ, जिसमें आईआईएम इंदौर की टीम ने ‘डायरेक्टर्स कप’ जीता। आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने इस आयोजन करने वाली स्टूडेंट टीम की भी सराहना की। उन्होंने कहा, इस आयोजन की शुरुआत करने वाले मेरे विद्यार्थियों को मेरी शुभकामनाएं। आपने न केवल फुटबॉल खेलना सीखा है, बल्कि इन सभी कार्यक्रमों को सफल रूप से आयोजित कर अपने कौशल में भी विस्तार किया है। मैं आपको ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करता हूं, जिसमें सभी छात्र शामिल हो सकें।
मैदान पर और बाहर एक दूसरे की मदद करें
उन्होंने उल्लेख किया कि इस तरह के आयोजन टीम वर्क और सशक्तिकरण की भावना को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा, फुटबॉल एक खेल से कहीं अधिक है यह महिलाओं के लिए अपनी ताकत और अपनी अनुकूलनशीलता दिखाने का एक अवसर है। आइए, हम मैदान पर और बाहर दोनों जगह एक-दूसरे का समर्थन, प्रोत्साहन और उत्थान करते रहें।