
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने पंचायतों के उप निर्वाचन वर्ष-2024 हेतु समय-अनुसूची (कार्यक्रम) विहित किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कोचर ने बताया निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करना, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 21 अगस्त को प्रात: 10:30 बजे से किया गया। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त को प्रात: 10:30 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 29 अगस्त को प्रात: 10:30 बजे से, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 31 अगस्त को अपरान्ह 03 बजे तक, अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 31 अगस्त को किया जायेगा। इसी प्रकार मतदान (यदि आवश्यक हो)11 सितम्बर 2024 को प्रात: 07 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक, मतगणना सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा के अंतर्गत मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना (केवल पंच पद के लिए) 11 सितम्बर को, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतों की गणना 15 सितम्बर को प्रात: 08 बजे से, पंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा, पंच पद की विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 18 सितम्बर को प्रात: 10:30 बजे से की जायेगी। सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा, जिला पंचायत सदस्य पद के लिये मतों का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण 15 सितम्बर को प्रात: 10:30 बजे से तथा जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 18 सितम्बर को प्रात: 10:30 बजे से की जायेगी।