ग्राम पंचायत बांसा तारखेड़ा में आज
नेशनल सेंटर फॉर ह्यूमन सेटलमेंट्स एंड एनवायरनमेंट (NCHSE), जो TRAI नई दिल्ली द्वारा मध्य प्रदेश में कंज्यूमर एडवोकेसी ग्रुप (CAG) के रूप में पंजीकृत है, TRAI के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र की जनता को दूरसंचार एवं दूरदर्शन (टी.वी.) के क्षेत्र में हुए परिवर्तनों एवं निर्देशों से अवगत कराने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन दमोह जिले के बांसा तारखेड़ा में आज 22 अगस्त को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, बांसा तारखेड़ा में दोपहर 01 बजे से अपरान्ह 03 बजे के बीच किया जायेगा। जिसमें दूरसंचार उपभोक्ताओं (मोबाइल उपयोगकर्ताओं) को ट्राई के द्वारा उपभोक्ता हित में बनाये गये दिशा-निर्देशो, नियमों, विनियमों के बारे में, जिससे सेवाप्रदाताओं (बीएसएनएल, जिओ, एयरटेल, वोडाफ़ोन-आईडिया) द्वारा उपभोक्ताओं को अच्छी एवं पारदर्शी सेवा उपलब्ध हो सके, विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी एवं साथ ही वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड व उनसे बचाव के बारे में भी जागरूक किया जायेगा।