दमोह | मंगलवार की सुबह गाड़ी निजामुद्दीन-जबलपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में एक महिला की डिलेवरी हो गई। जिसे दमोह स्टेशन से उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार दमोह निवासी एक महिला अपने परिजन के साथ दिल्ली से दमोह आ रही थी। इसी दौरान सागर से ट्रेन छूटते ही महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। कुछ देर बाद उसने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दे दिया।
इधर मामले की जानकारी रेल यात्रा कर रहे लोगों ने रेलवे हेल्पलाइन को दी। जिसके बाद रेलवे कंट्रोल से दमोह रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को सूचना दी गई। जिसके बाद अधिकारी अलर्ट हो गए। ट्रेन पहुंचने के पहले ही प्लेटफार्म नंबर दो पर एंबुलेंस बुलाकर खड़ी कर दी गई। इसके बाद महिला व उसके नवजात शिशु को ट्रेन से उतारकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया।