
बीना में चार सितंबर को सीएम का दौरा है। सीएम के दौरे के पहले पुलिस लगातार फरार आरोपियों की धड़ पकड़ करने में लगी हुई है। बीना पुलिस ने तीन दिन पहले महिला के साथ अड़ीबाजी करने वाले फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले का बीती रात खुलासा किया है।
यह था पूरा मामला
बीना थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि भगतसिंह वार्ड निवासी 39 वर्षीय महिला ने बीना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 अगस्त की शाम करीब 7.30 बजे वह अपने परिवार सहित घर पर थी। तभी बाइक पर सवार रोनक खटीक, रोहित पारले, नितिन सेन उनके घर पर आए हुए थे। घर में आकर तीनों आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए एक लाख रुपए की मांग करने लगे।
रुपए नहीं देने पर धक्का मुक्की कर महिला को चांटा मार दिया था। फिर तीनों घर के बाहर दरवाजे पर खडे होकर बोले कि एक लाख रुपए भिजवा देना, नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी देते हुए घर के वाहर कट्टे से फायर भी किया। बाइक से जाते समय आरोपियों ने भगतसिंह वार्ड के रास्ते में दो फायर भी किए। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 119 (1), 296, 308(2), 333, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ा
बीना थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि महिला द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद टीम का गठन किया गया था। आरोपियों की तलाश कर अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने घटना करना स्वीकार किया। आरोपी रोनक खटीक से 315 बोर का देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, आरोपी नितिन सेन से घटना मे प्रयुक्त बाइक जब्त की गई।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
बीना थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि आरोपी रोहित उर्फ पार्ले पिता बाबूलाल अहिरवार (20) निवासी शिव वार्ड बीना, रोनक पिता बबलू खटीक (18) निवासी मस्जिद वार्ड बीना, नितिन पिता कमलेश सेन (23) निवासी शिव वार्ड बीना को गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में खुरई जेल भेज दिया गया है। प्रकरण मे धारा 125 बीएनएस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया है।
टीम में यह रहे शामिल
कार्रवाई में प्रमुख रूप से बीना थाना प्रभारी अनूप यादव, उपनिरीक्षक लखन लाल राज, प्रधान आरक्षक गौतम भट्ट, आरक्षक लोकेन्द्र यादव, जाहर यादव, प्रेमजीत जादौन, वीरेन्द्र धाकड, जितेन्द्र चंद्रवंशी, संदीप यादव, दलजीत, कमल पायक, सुभाष, कुंवर सिंह, दीपसिंह भदौरिया टीम में शामिल रहे।