
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर आज बाँसा तारखेडा पहुंचे। उन्होंने यहां पर पीएम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाँसा तारखेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया और प्राचार्य और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में 11 पीएम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हैं, उन सभी का वे निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के अव्यवस्थाओं पर कलेक्टर कोचर ने अप्रसन्नता व्यक्त की, कहा सभी व्यवस्थाएं बेहतर और सुदृण सुनिश्चित की जाये।