
मानसून ट्रफ और लो प्रेशर क्षेत्र की वजह से एक बार फिर पूरा प्रदेश बारिश में भीगेगा रविवार को श्योपुर, शिवपुरी सहित 7 जिलों में भारी बारिश के अलर्ट है। 11 सितंबर से प्रदेश में बारिश के स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय हो रहा है। जिसका असर इंदौर राजधानी भोपाल जबलपुर उज्जैन जिलों में भी देखने को मिल सकता है। यहां भारी बारिश की अलर्ट है ऐसे में बारिश का कोटा भी फूल हो जाएगा 10 और 11 सितंबर को रीवा सीधी सिंगरौली सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश के अलर्ट हैराज्य में अब तक औसत 36.11 इंच वर्षा हो चुकी है यह इस सीजन की 97 प्रतिशत अधिक है। पानी और गिरने पर कोटा फुल हो जाएगा प्रदेश के सामान्य वर्षा 37.30 इंच है। अब तक ग्वालियर भोपाल सहित 28 जिलों में सामान्य से अधिक यानी 96% से 169 प्रतिशत तक पानी गिर चूका है। उज्जैन इंदौर और रीवा संभाग पिछड़े हुए रीवा में सबसे कम 60% 23.3 इंच वर्षा हुई है

-9 सितंबर को कुछ जिलों में तेज बारिश MP Weather
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती के द्वारा मीडिया को बताया गया कि मानसून ट्रफ दमोह होते हुए निकल रहा है। दूसरा ट्रफ छत्तीसगढ़ से राजस्थान की तरफ जा रहा है। लो प्रेशर एरिया भी सक्रिय है इस कारण से 8 – 9 और 10 सितंबर को कई स्थानों को तेज बारिश हो सकती है पर 11 सितंबर से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहेगा

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
भारी बारिश का अलर्ट
श्योपुर, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, डिंडौरी, अनूपपुर, बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट है।
धूप-छांव, गरज-चमक
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति रह सकती है।
