
जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरगवा गांव के समीप मंगलवार शाम भेड़ाघाट से खारी विसर्जन कर लौट रहे ग्रामीणों से भरा पिकअप वाहन पलट गया। जिसमें करीब 15 से अधिक ग्रामीण घायल हो गए।
जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरगवा गांव के समीप मंगलवार शाम भेड़ाघाट से खारी विसर्जन कर लौट रहे ग्रामीणों से भरा पिकअप वाहन पलट गया। जिसमें करीब 15 से अधिक ग्रामीण घायल हो गए।
घायलों को 108 वाहन से इलाज किया तेंदूखेड़ा सामुदायक स्वस्थ केंद्र लाया गया। ज्यादा घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज और दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घायल नन्हें भाई लोधी ने बताया कि वह कनियाघाट पटी गांव का निवासी है। तीन दिन पहले उसके चाचा का निधन हो गया था। मंगलवार को खारी विसर्जन करने पिकअप से भेड़ाघाट नर्मदा नदी गए थे, वहां से शाम को वापस लौट रहे थे। नगर के समीप वाहन पलट गया। घटना कैसे हुई उन्हें नहीं पता, क्योंकि वह पीछे बैठे हुये थे। घटना के समय वाहन में 25 से अधिक लोग सवार थे। जिनमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग थे, सभी को चोटें आई है। किसी के हाथ तो किसी के सिर में चोट आई है, लेकिन ज्यादा गंभीर कोई नहीं है।
यह हुए घायल
सभी घायलों का उपचार तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में चल रहा है। घायलों में मोहित लोधी, साहिल लोधी, प्रेम सिंह लोधी, पंचम लोधी, गिरधारी लोधी, टेक सिंह लोधी, कुंदन लोधी, गुलाब लोधी, हल्ले लोधी, चेत सिंह, नरेंद सिंह लोधी, देशराज सिंह, अभिषेक लोधी, करण लोधी, दिनेश लोधी, सीताराम लोधी, नन्हें लोधी, तेजी सिंह शामिल हैं। करीब पांच से छह घायल रेफर हुए हैं। जिनमें सीताराम पिता रूप सिंह, गुलाब पिता हलकु लोधी, करण पिता करोड़ी, नन्हें पिता गणपत लोधी, प्रेम पिता तरवर लोधी, अभिषेक पिता शिवराज सिंह शामिल हैं।
यह बोले घायल
घायल अभिषेक लोधी का कहना है कि बारिश हो रही थी। एक वाहन को साइड देने के चककर में पिकअप पलट गई। गुलाब लोधी ने बताया की वाहन साइड हो रहा था। उसी दौरान कुछ मवेशी सामने आ गये जिसके बाद वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया। घायल करन लोधी ने बताया न भेड़ाघाट से हम सब खारी विसर्जन कर पिकअप में आ रहे थे। स्पीड भी धीमी थी, लेकिन अचनाक नरगवा के समीप वाहन पलट गया और हम लोगों को पता ही नहीं चल पाया। तेंदूखेड़ा टीआई विजय अहिरवार ने बताया की वाहन पलटने की सूचना मिलते ही स्टाप मौके पर गया था। घायलों का उपचार तेंदूखेड़ा में हुआ है।