
मैहर में जमीन विवाद के चलते दबंग लोगों ने कुछ युवकों को गोबर के दलदल में जिंदा गाड़ने का प्रयास किया। इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें गोबर के दलदल में मारपीट करते हुए युवक देखे जा सकते हैं।
मध्यप्रदेश के मैहर जिले से दिल दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है। यहां तीन युवकों को गोबर के दलदल में जिंदा गाड़ने का दुस्साहस किया गया है, जिसका एक वीडियो सामने आया है।
बता दें कि वीडियो में दिख रहा है कि तीन युवक जमीन के नीचे कमर तक गाड़े हुए हैं। साथ ही महिलाएं और कुछ पुरुष दलदल से निकलने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल, रामनगर पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामनरेश पटेल का आरोप है कि जब खेत में खाद डालकर लौट रहा था तभी आरोपी रामजी पटेल ने मारपीट की और उसे गोबर के ढेर में पटक कर उसके अंदर गाड़ने का प्रयास किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी रामजी पटेल की तरफ से उसकी जमीन पर कब्जा कर रहा था, जिसका विरोध करने पर लाठी डंडों से पिटाई के बाद गोबर के दलदल में पटक कर जिंदा दफन करने का प्रयास किया गया है।
रामजी पटेल ने इस मामले में पुलिस को बताया कि वह जिस जगह पर मवेशी बांधता था। उसी जगह पर बालू डाल रहा था। तभी आरोपी रामनरेश पटेल और उसके पक्ष के लोगों ने मारपीट करते हुए विवाद शुरू कर दिया। इसके बाद सभी ने मिलकर उसे गोबर के ढेर में पटक दिया और उसको जिंदा दफनाने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने दोनों ही मामलों में समान धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
रामनगर थाने में शिकायत के आधार पर रामनरेश पटेल की रिपोर्ट पर रामजी पटेल सहित सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। जबकि रामजी पटेल की रिपोर्ट पर रामनरेश सहित कुल छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।