
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत की तूती बोलती है। भारत ने सबसे ज्यादा 5 बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। वहीं मोहम्मद कैफ से लेकर विराट कोहली तक लगभग हर कोई अंडर 19 विश्व कप खेला है।
नई दिल्ली: विराट कोहली, ऋषभ पंत, ईशान किशन जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी अंडर 19 भारतीय टीम से होते हुए सीनियर टीम में आए हैं। भारत के ज्यादातार खिलाड़ी एक ना एक बार तो भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलते ही हैं। लेकिन आज हम बात करने वाले हैं उन 3 धुरंधर की जिन्होंने आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप भारत के लिए 1 नही बल्कि 2-2 बार खेला है। आखिर कौन हैें यह खिलाड़ी, आइये जानते हैं।
सरफराज खान,,,
डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने नाम का डंका बजाने वाले मुंबई के सरफराज खान ने भी 2 बार भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला है। उन्होंने 2014 और 2016 में हुए वर्ल्ड कप में भारत की अंडर 19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था। दोनों वर्ल्ड कप मिलाकर सरफराज ने कुल 12 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 7 अर्धशतक के बूते 566 रन ठोके।
संदीप शर्मा,,,
अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने भी 2 बार आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला है। उन्होंने 2010 और 2012 में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला था। संदीप ने 2 वर्ल्ड कप मिलाकर कुल 12 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 3.39 की इकॉनमी से 19 विकेट झटके थे।
रविंद्र जडेजा,,,
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम भी उन खिलाड़ियों की सूची में शुमार है जिन्होंने एक नहीं बल्कि 2 बार भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला है। जड्डू ने 2006 और 2008 में 2 बार अंडर 19 विश्व कप खेला था।