
जयपुर में तैयार होने वाली मोजड़ियों की सुंदरता सबसे बेहतरीन होती है. यहां चारदीवारी बाजार में मोजड़िया की एक से बढ़कर एक दुकानें हैं, जहां महिलाओं की जमकर भीड़ उमड़ी रहती है.
अंकित राजपूत/जयपुर:- शादियों का सीजन शुरू होने वाला है और लोग शादियों की शॉपिंग के लिए दूर-दूर से जयपुर आते हैं, क्योंकि यहां के लोगों के हाथों में अनोखा हुनर देखने को मिलता है. यहां हाथों से तैयार की गई चीजें सबसे कीमती होती हैं, जिसमें खासकर महिलाओं की मोजड़ियां शामिल हैं, जो जयपुर के बाजारों में अपनी अलग ही सुंदरता बिखेरती हैं. जयपुर में तैयार होने वाली मोजड़ियों की सुंदरता सबसे बेहतरीन होती है. यहां चारदीवारी बाजार में मोजड़ियों की एक से बढ़कर एक दुकान हैं, जहां महिलाओं की जमकर भीड़ उमड़ी रहती है. यहां अभी शादियों के सीजन में जमकर लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं. सालों से जयपुर में मोजड़ियों का व्यापार कर रहे सनी बताते हैं कि जयपुर की मोजड़ियों के लिए यहां पूरे भारत से लोग आते हैं. साथ ही यहां की मोजड़ियों में एक अलग ही सुंदरता होती हैं, जो कहीं देखने को नहीं मिलती.
जयपुर की मोजड़ियों की विदेशों तक है डिमांड
सनी बताते हैं कि जयपुर में तैयार होनी वाली मोजड़ियों की डिमांड दुनियाभर में रहती है. हमारे यहां 1960 से जयपुरी मोजड़ियों का व्यापार किया जा रहा है. हमारे यहां जूतियां खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. यहां लेदर और विदाउट लेदर दोनों प्रकार की कढ़ाई की गई जूतियां मिलती हैं, जिन्हें पूरी तरह हाथ से तैयार किया जाता है. इसलिए लोगों को यहां की जूतियां सबसे ज्यादा पंसद आती हैं. सामान्य लोगों में तो यहां की मोजड़ियों की डिमांड रहती ही है, साथ ही बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी जयपुर की मोजड़ियों को काफी पसंद करते हैं. सन्नी बताते हैं मोजड़ियों में आजकल ट्रेंड के हिसाब से बदलाव आया है, जिससे लोगों में अलग-अलग डिजाइन की जूतियों की डिमांड रहती है.
1 हजार डिजाइन की लग्जरी मोजड़ियां
जयपुर के बापू बाजार में मोजड़ियों का कारोबार कर रहे सन्नी बताते हैं कि हमारे यहां 1 हजार मोजड़ियों के डिजाइन उपलब्ध हैं, जिनमें हर राज्य की कला भी मोजड़ियों में देखने को मिल जाती है. खासकर राजस्थानी कढ़ाई में सैकड़ों प्रकार की मोजड़ियां उपलब्ध हैं. अगर बात करें इनकी कीमत की, तो यहां 250 रूपए से लेकर 4 हजार रुपए तक की मोजड़ियां बिकती हैं, जिनमें एक से एक बेहतरीन डिजाइन है. साथ ही आजकल लोग ऑनलाइन भी जयपुर की मोजड़ियों को आसानी से खरीद सकते हैं. जयपुर के चारदीवारी बाजार में खूब सारी मोजड़ियों की दुकानें हैं, जहां आप राजस्थान के अलावा देश के अलग-अलग इलाकों में तैयार होने वाली मोजड़ियां आसानी से खरीद सकते हैं.