
डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के सत्र 2024-25 में स्नातक की खाली 401 सीटों पर प्रवेश के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग 8 अक्टूबर को होगी। जो विद्यार्थी पहले और दूसरे चरण में प्रवेश ले चुके हैं यदि वे विषय परिवर्तन कराना चाहते हैं तो वे भी तीसरी काउंसिलिंग के साथ ही मेरिट के आधार पर ऐसा कर सकेंगे। तीसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए पाठ्यक्रमवार खाली सीटों की जानकारी विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। हालांकि इसमें बीए और बीएससी बायोलॉजी पाठ्यक्रम की सीटों की जानकारी नहीं दी गई है। यह बाद में जारी हो सकती है। विभिन्न कोर्स में प्रवेश को लेकर कटऑफ भी विद्यार्थी विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
ऐसी है खाली सीटों की स्थिति
( बीए – 136} बीबीए 2 बीकॉम 43} बीसीए – 17 बीएफए – 15 } लॉ ऑनर्स 7 बीफार्मा 2 } बीएससी बायो – 16 } बीएससी मैथ्स 56} बीएससी बीएड, मैथ्स – 4 } बीएससी बीएड, बायो- 2} बीए बीएड – 4} बीएचएम – 57 } बीए वैदिक स्टडीज – 40 (बीए और बीएससी की खाली सीटों की स्थिति दूसरे चरण की काउंसिलिंग के बाद की है। फीस न भरने और एडमिशन निरस्त होने पर यह संख्या बढ़ सकती है।)