
दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में एक महिला को घर में कपड़े सुखाते समय करंट लग गया। परिवार के लोग उसे बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
परिजनों ने बताया कि महिला संतोषी बाई लोधी (उम्र 23) नहाने गई थी। नहाकर वापस लौटी और आंगन में तार पर कपड़े सुखाने के लिए डाल रही थी, तभी करंट लग गया, जिससे वह जमीन पर गिर गई। आसपास मौजूद लोग उसे उठाकर बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले गए। फिलहाल जिला अस्पताल में महिला को इलाज दिया जा रहा है।