
रीवा नगर निगम क्षेत्र में अवैध कॉलोनाइजर और अलग-अलग रियल स्टेट कंपनियों के द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत पर नगर निगम अलर्ट हो गया है। दरअसल शिकायतकर्ता वीके माला ने शिकायत की थी कि शहर की जमीनों को अवैध तरीके से बेचा जा रहा है। जिसके बाद आयुक्त ने अब कार्रवाई की बात कही है।
शिकायतकर्ता वीके माला ने बताया कि सारे नियम और कानून को ताक पर रखकर यह काम किया जा रहा है। शहर के अंदर बिना किसी परमिशन और बिना किसी आदेश के जमीन के अवैध कारोबार का बड़ा खेल चल रहा है। जबकि नगर निगम के द्वारा खानापूर्ति के लिए कार्रवाई की जा रही है। मेरी मांग है कि अवैध रूप से बिना परमिशन निगम की जमीन पर अतिक्रमण पर FIR दर्ज होनी चाहिए।
पूरे मामले को लेकर रीवा नगर निगम आयुक्त संजय सौरभ सोनवडे का कहना है कि लगातार अवैध रूप से नगर निगम की जमीन को बेचने का काम करने वालों कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई की जा रही है। पहले भी कुछ जगहों पर कार्रवाई की गई थी। लेकिन अगर नोटिस देने के बाद भी कहीं इस तरह की प्रक्रिया आ रही है। तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। रजिस्ट्रार ऑफिस में बात करके रजिस्ट्री को रोका जाएगा। एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। 104 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं।