
दमोह से जबलपुर आ रही बस मंगलवार रात 10 बजे आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सभी को जबलपुर शहर के अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बस की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क से उतरकर पलट गई।
हादसा झगरा गांव के पास हुआ। बेलखाडू थाने की पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, स्थानीय लोग निजी वाहनों से घायलों को लेकर अस्पताल निकल चुके थे। पुलिस ने बस जब्त कर ली। ड्राइवर का पता नहीं चल सका है।
लोकसेवा बस सर्विस की बस (एमपी 20 जेडजी 7411) करीब 25 यात्रियों को लेकर आ रही थी। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली परियट की ओर जा रही थी। इसमें मक्के का कचरा भरा हुआ था। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से इसके ड्राइवर को भी गंभीर चोट आई है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद जबलपुर – दमोह रोड पर लगा जाम
बेलखाडू चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश धुर्वे ने बताया कि ट्रैक्टर परियट निवासी राम नंदन ठाकुर का है, जिसे छोटू नाम का ड्राइवर चला रहा था। घटनास्थाल पर कोई भी घायल यात्री नहीं मिला। दुर्घटना के बाद जबलपुर-दमोह मार्ग में जाम लग गया था, जिसे खुलवाया गया।
