
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा हाल ही में स्विट्जलैंड के पूर्व टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर से मिले हैं। भारतीय जेवलिन थ्रोअर ने इस मुलाकात को सपना सुच होने जैसा बताया है। ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन नीरज ने गुरुवार को फेडरर से मिलने के फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
उन्होंने फोटो के कैप्शन में उन्हें टैग करने हुए लिखा, एक स्पोर्ट्स आइकन से मिलना बेहद सम्मान की बात है, जिनका करियर लोगों के लिए इंस्पिरेशन रहा और अब भी बना हुआ है। आपसे बात करके बहुत अच्छा समय गुजरा और उम्मीद है कि हम दोबारा मिलेंगे।
नीरज इन दिनों स्विट्जरलैंड में अपने आने वाले कॉम्प्टीशन की तैयारी कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों की यह मुलाकात ज्यूरिक के ला रिजर्व ईडन औ लैक होटल में हुई।
फेडरर से मिलना मेरे लिए एक सपने का सच होने जैसा
मुलाकात के बाद नीरज ने कहा, ‘रोजर फेडरर से मिलकर मेरा सपना सच हो गया। मैंने हमेशा उनके स्किल, उनकी स्पोर्ट्स स्पिरिट और दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करने की उनकी क्षमता की प्रशंसा की है। हालांकि, आज जिस चीज ने मुझे सबसे ज्यादा प्रेरित किया वह उनकी विनम्रता और उनका सहज प्रेसेंस था, जिसने मुझे बहुत सहज महसूस कराया। हमने फिल्ड पर और बाहर अपने-अपने जुनून और जीवन के अनुभवों के बारे में बातें साझा कीं और काफी शानदार समय बिताया।’
वहीं 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर ने कहा, ‘मैं इस बात से हैरान हूं कि नीरज ने अपने धैर्य और दृढ़ संकल्प से अपने देश के लिए कितना कुछ हासिल किया है। यहां ज्यूरिख में उनसे मिलना बहुत अच्छा लगा।’
नीरज ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट
नीरज एक साथ ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप दोनों का गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं। उन्होंने 2021 में हुए टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीता था। वहीं उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में सिल्वर और 2023 में गोल्ड मेडल जीता था।
भारत ओलिंपिक में साल 1900 से शिरकत कर रहा है, लेकिन ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में नीरज से पहले किसी भारतीय ने गोल्ड छोड़िए किसी भी कलर का मेडल नहीं जीता था। नीरज से पहले मिल्खा सिंह और पीटी उषा का अलग-अलग ओलिंपिक में चौथे स्थान पर रहना भारत का बेस्ट परफॉर्मेंस था।
फेडरर का टेनिस करियर
पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने सितंबर 2022 में टेनिस को अलविदा कह दिया था। फेडरर ने सबसे ज्यादा विंबलडन मेंस सिंगल्स खिताब (8) जीते हैं। उनके नाम छह ऑस्ट्रेलियन ओपन और पांच US ओपन खिताब भी हैं। क्ले कोर्ट पर खेले जाने वाले फ्रेंच ओपन को फेडरर केवल एक बार ही जीत सके हैं।