
रीवा के सोहागी थाना क्षेत्र में पहाड़ में एक व्यक्ति को नकली सोना बेचकर बदमाशों ने तीन लाख रुपए की ठगी कर ली। नईगढ़ी थाने के शिवराजपुर निवासी पीड़ित प्रभाकर प्रसाद मिश्रा को आरोपियों ने एक माह पहले फोन करके सस्ता सोना लेने के लिए बुलाया था। जहां वे आरोपियों के झांसे में आ गए। पुलिस ने गुरुवार को पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
फोन पर दिया सस्ते सोने का लालच
पीड़ित प्रभाकर ने बताया कि एक माह पहले आरोपियों ने उसे फोन कर सस्ता सोना देने की बात कही। इसके बाद आरोपियों के झांसे में आकर मैंने सोहागी पहाड़ जाकर उनसे मुलाकात की। पहले आरोपियों ने मुझे असली सोने का टुकड़ा दिखाया, जिसे चेक करवाने पर असली सोना निकला। इसके बाद भरोसे में आकर मैंने तीन लाख रुपए देकर बाकी का सोना खरीद लिया।
संदूक में निकला नकली सोना
प्रभाकर ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने मुझे एक संदूक दी और उसे घर जाकर खोलने की बात कही। इसके बाद घर लौट कर जब संदूक खोली तो उसके अंदर रखा सोना नकली निकला। इसके बाद तुरंत आरोपियों से संपर्क किया, लेकिन वे टालमटोल करने लगे।
एक महीने तक वे असली सोना देने का झांसा देते रहे। इसके बाद उसने परेशान होकर बुधवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई। पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।