
बीना नगर के चारों तरफ बनने वाले रिंग रोड के लिए सर्वे का कार्य जल्द शुरू हो सकता है। इसके लिए एमपीआरडीसी ने टेंडर भी जारी कर दिया है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सर्वे कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
रिंग रोड की लंबाई 29.81 किमी होगी
बीना शहर के लोगों की रिंग रोड की मांग जल्द ही पूरी हो सकती है। जिससे शहर से निकलने वाले भारी वाहनों से लोगों को राहत मिल सकती है। इसके लिए एमपीआरडीसी के टेंडर में रिंग रोड की लंबाई 29.81 किमी बताई गई है।
इसका सर्वे कार्य कराने की बाद डीपीआर तैयार होगी। साथ ही कंजिया-आगासौद-बीना-खिमलासा रोड लंबाई 44 किमी को भी विकसित किया जाना है, जिसकी भी डीपीआर तैयार होनी है और यह रोड भी टेंडर में शामिल है।
50 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत
विधायक निर्मला सप्रे की लगातार मांग के बाद मप्र सरकार ने रिंग रोड सर्वे के लिए 50 करोड़ रुपए बजट स्वीकृत किया है, जिसका टेंडर जारी कर आगे की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। टेंडर लेने वाली एजेंसी रिपोर्ट तैयार कर विभाग को सौपेंगी।
इस रिपोर्ट में सड़क की लंबाई, ओवरब्रिज, अंडरब्रिज, जमीन अधिग्रहण, लागत आदि तकनीकी बिंदू शामिल होंगे। सांसद लता वानखेड़े ने भी केन्द्रीय मंत्री से रिंग रोड की मांग की थी। रिंग रोड को नगरीय सीमा के बाहर से बनाया जाना है।