
खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए मध्यप्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी विभाग ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह के प्रस्ताव पर 8 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति जारी की है। खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाली ये सभी 8 सड़कें 24.90 करोड़ की लागत से निर्मित होंगी।
इन सड़कों की मिली स्वीकृति
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री राकेश सिंह को खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजे थे। कुल आठ सड़कों को पीडब्ल्यूडी विभाग से स्वीकृति मिली है।
उनमें 426.23 लाख की लागत से खुरई -सिंगपुर मार्ग से बरोदिया बामन-तलापार मार्ग निर्माण, 358.46 लाख की लागत से फोरलेन मार्ग से चनारी मार्ग निर्माण, 444.25 लाख से बीकोर कलां पहले क्रेशर के बाजू से सिमरिया गंभीरिया मुख्य मार्ग रिपटा निर्माण सहित, 432.62 लाख की लागत से बलोप टपरा से बलोप धर्मपुर जनराहो मार्ग निर्माण, 360.57 लाख की लागत से सरखड़ी प्राथमिक स्कूल से सिलारपुर तिगड्डा (बरघाट तिगड्डा) से बरघाट मंदिर तक मार्ग निर्माण, 195.56 लाख की लागत से गोदूविजयपुरा मुख्य मार्ग से झौलसी- इनायतपुर मुख्य मार्ग निर्माण, 159.86 लाख की लागत से मंगूस से परसौन (डबूसा रामछांयरी) मार्ग निर्माण और 112.44 लाख की लागत से बरौदिया नौनागिर मार्ग से तोड़ा काछी नौनागिर मार्ग निर्माण के कार्य शामिल हैं।
सड़क निर्माण के बाद ग्रामीणों की परेशानी होगी दूर
क्षेत्र के ग्रामीण इलाक़ों की आठ सड़कों के निर्माण कार्य स्वीकृत होने पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र की ग्रामीण आबादी को आवागमन के साथ कृषि और व्यापारिक गतिविधियों में भी सुगमता होगी। उनके उत्पाद समय पर और सुरक्षित रूप से बाजारों तक पहुंच सकेंगे।