
दमोह बांदकपुर मार्ग पर भदोली गांव के पास तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर चालक ने 6 साल के मासूम बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हालांकि हादसे के बाद फॉर्च्यूनर वाहन (RJ 14 UJ 5243) का चालक वहीं पर रुक गया। पहले तो लोगों ने उस पर नाराजगी जताई। हालांकि, बाद में उसी के वाहन से मासूम को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है और उसे भी अस्पताल चौकी में बैठाकर बयान लिए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मृतक मासूम देवकरण पिता रमेश पटेल (6) अपने घर के बाहर खेल रहा था। कार चालक ने सामने चल रहे ट्रक से आगे निकलने के लिए गलत साइड से कार आगे बढ़ा दी। तभी मासूम सामने आ गया और टक्कर लगने से उसकी मौत हो गई। वाहन चालक का नाम सुधीर यादव है। जो किसी आईटी कंपनी में काम करता है, वह कटनी मार्ग से दमोह की ओर आ रहा था।