
69वां मध्यप्रदेश स्थापना दिवस सागर में शनिवार को मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम मोतीनगर स्थित पद्माकर सभागार में आयोजित किया गया। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन और मप्र गान के साथ हुई।
कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम विकसित भारत के विकसित मप्र में काम कर रहे हैं। मप्र में सुंदर रोड हैं। फोरलाइन, सिक्स लेन बनाए जा रहे हैं। एयरपोर्ट बन रहे हैं।
विकसित राज्यों की बराबरी में मध्य प्रदेश
मप्र के विकास में पंख लगे हैं। स्कूल, अस्पताल, रोड, सड़क, हवाई जहाज, रेल समेत सभी क्षेत्रों में मप्र ने विकास किया है। वर्तमान में बड़े-बड़े विकसित राज्यों की बराबरी में मप्र है। आने वाले समय में मध्यप्रदेश के हर जिले में उद्योग लगे नजर आएंगे। मध्य प्रदेश को आगे ले जाने में हर मध्यप्रदेशवासी अपनी भूमिका निभाएं।
बुंदेलखंड की गीतकार कविता शर्मा ने दी प्रस्तुति
स्थापना दिवस के कार्यक्रम में बुंदेलखंड की गीतकार कविता शर्मा अपने आगड़ बम बागड़ बम, नोन जादा मिर्ची कम गीत समेत अन्य गीतों की प्रस्तुतियां दीं। यूनिवर्सिटी के कलाकारों ने बधाई नृत्य समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम का समां बांधा।
ये रहे मौजूद
इस दौरान सागर विधायक शैलेंद्र जैन, कलेक्टर संदीप जीआर, जिला पंचायत सीईओ विवेक केवी, एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।