
Bihar Political Crisis: बिहार में जेडीयू और बीजेपी में पुराने फॉर्मूले पर मंथन हो रहा है. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि नई सरकार बनी तो नीतीश कुमार सीएम होंगे, इसी के साथ बीजेपी दो डिप्टी सीएम और विधानसभा अध्यक्ष पद की मांग करेगी. नीतीश को आज ही बीजेपी का समर्थन पत्र मिल सकता है.
Bihar Politics: बिहार की राजनीति में एक बार फिर घमासान मचा हुआ है. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन में शामिल होने की अटकलों के बीच भारतीय जनता पार्टी और आरजेडी के बीच बैठक जारी है. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि पार्टी दो डिप्टी सीएम और विधानसभा अध्यक्ष पद की मांग करेगी.
बता दें कि कल शाम बिहार में कुछ आला अधिकारियों के तबादलों सहित कुछ और फैक्टर्स का आकलन करने के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जेडीयू को बीजेपी की ओर से समर्थन पत्र दिया जाएगा. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि आज रात तक नीतीश को बीजेपी का समर्थन पत्र मिल जाएगा.
बीजेपी अपने विधायकों के साइन किए हुए पत्र नीतीश कुमार को सौंप देगी. कल राज्यपाल के सामने बीजेपी के सदन के नेता और पार्टी अध्यक्ष भी नीतीश के साथ रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों का कहना है कि विधानसभा स्पीकर का पद पार्टी अपने पास रखेगी.
बिहार में सियासी उलटफेर को लेकर जो अटकलें लग रही हैं, उनको लेकर तस्वीर साफ हो सकती है. आज दोपहर एक बजे आरजेडी विधायक दल की बैठक होने जा रही है, वहीं शाम चार बजे भाजपा ने भी बैठक बुलाई है.
‘मरते दम तक BJP के साथ नहीं जाएंगे…’ CM नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान
इसके अलावा रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने आवास पर जेडीयू विधानमंडल की बैठक बुलाई है. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बीजेपी की एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, , प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित प्रदेश के दिग्गज नेता शामिल रहे.
‘विपक्ष एकजुट होगा तो निर्णय बहुत अच्छा आएगा’, नीतीश कुमार का बड़ा बयान
ये तमाम संकेत बता रहे हैं कि आरजेडी और जेडीयू के रास्ते अलग हो गए हैं. इसी बीच जेडीयू के सांसदों ने मोदी-नीतीश के साथ को जरूरी बताना शुरू कर दिया है. जेडीयू नेताओं के तेवर आरजेडी को लेकर तल्ख दिख रहे हैं. इस बीच बिहार की सियासी हलचल के बीच तेजस्वी यादव ने कहा कि वह आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे. अब सबकी नजरें नीतीश कुमार के अगले कदम पर टिकी हुई हैं.
बिहार की राजनीति पर केंद्रित थी बीते दिनों दिल्ली में हुई भाजपा की बैठक
सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ बिहार बीजेपी नेताओं की बैठक हुई, जो पूरी तरह बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर केंद्रित
थी. इस बैठक में केंद्रीय और राज्य बीजेपी नेताओं के बीच जेडीयू से हाथ मिलाने के नफा-नुकसान पर चर्चा हुई.
सूत्रों का कहना है कि अगर बीजेपी बिहार में में फिर से सरकार बनाती है तो वह साल 2020 के पुराने फॉर्मूले पर वापस जाएगी. इसका मतलब यह हुआ कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहेंगे और बीजेपी के दो डिप्टी सीएम होंगे. दो डिप्टी सीएम पद के लिए रेनू देवी शीर्ष दावेदार हैं. पार्टी अभी भी दूसरे डिप्टी सीएम के नाम पर विचार कर रही है.