
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर बुजुर्ग के साथ मारपीट की गई। मारपीट में बुजुर्ग घायल हुआ है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, 6 नवंबर को फरियादी रमेश पिता प्रेमचंद छत्तानी उम्र 61 साल निवासी साहू धर्मशाला के पीछे शास्त्री वार्ड ने थाने में शिकायत की। शिकायत में बताया कि अजय छाबड़िया, नीरज छाबड़िया से कहासुनी हुई थी। घर जाकर उनको समझाया था, जिसके बाद अपने घर आकर सो गया।
शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे
रात करीब 11 बजे अजय और नीरज मेरे घर आए। दरवाजा खुलवाया। मैं बाहर आया तो अजय शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगने लगा। मैंने पैसे देने से मना कर दिया, जिस पर वह दोनों गालीगलौज करने लगे। गालियां देने से मना किया तो नीरज ने मुझे पकड़ लिया और अजय ने सिर पर पत्थर मारा। लात-घूंसों से मारपीट की। मारपीट में बुजुर्ग को पीठ, सिर में चोट आई।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई। पुलिस टीम ने गुरुवार को शास्त्री वार्ड क्षेत्र से आरोपी अजय पिता रामचंद्र छाबड़िया उम्र 55 साल और नीरज पिता विजय कुमार छाबड़िया उम्र 35 साल दोनों निवासी शास्त्री वार्ड को गिरफ्तार कर लिया।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि थाने लाकर आरोपियों से पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने अपराध करना स्वीकार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।