
सागर के मोतीनगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक पर मारपीट का आरोप लगा है। मारपीट के मामले में पकड़े गए युवक के परिजन ने एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की है। उन्होंने मारपीट करने वाले प्रधान आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
शिकायतकर्ता चंदन पिता नंदराम आठ्या निवासी पंतनगर वार्ड ने बताया कि छोटा भाई सूरज आठ्या मजदूरी करता है। करीब दो माह पहले उसका विवाद हुआ था।
प्रकरण दर्ज भी हुआ, जिसके बाद 16 नवंबर को मोतीनगर थाने की पुलिस आई और सूरज को पकड़कर थाने ले गई। थाने में उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। मारपीट में उसके शरीर पर चोटों के निशान आए हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोतीनगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ब्रजेंद्र गौतम ने छोटे भाई सूरज के साथ मारपीट की है। मारपीट के बाद सूरज आठ्या को जेल भेज दिया गया है। मामले में शिकायतकर्ता चंदन ने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।