
सागर में डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के संस्थापक व दानवीर डॉ. हरीसिंह गौर के 155वें जन्म दिवस के अवसर पर 20 से 26 नवंबर तक गौर उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गौर उत्सव की शुरुआत 20 नवंबर बुधवार को टी-20 मैत्री क्रिकेट मैच से होगी। प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय के अब्दुल गनी खान स्टेडियम में होगी।
जिसमें टी-20 मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट (लेदर बॉल) 20 से 23 नवंबर सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। इसके साथ ही 21 नवंबर से 23 नवंबर तक छात्रों के लिए स्वदेशी खेल कबड्डी और रस्साकसी का खेल सुबह 11 बजे से आयोजित होगा। महिलाओं (संकाय और महिला क्लब) और छात्राओं के लिए पिट्टू, म्यूजिकल चेयर रेस, लेमन-स्पून रेस और रस्साकसी 22 और 23 नवंबर को दोपहर 2.30 बजे से आयोजित होगा।
टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में ये टीमें लेंगी हिस्सा प्रतियोगिता में संबद्ध महाविद्यालय, पत्रकार एकादश, अधिवक्ता एकादश, विश्वविद्यालय एकादश ए, विश्वविद्यालय एकादश बी, एमपीईबी एकादश, स्कूल शिक्षा एकादश और जिला प्रशासन एकादश हिस्सा लेगी। जिसमें पहला मुकाबला बुधवार को सुबह 9.30 बजे संबद्ध महाविद्यालय और विश्वविद्यालय एकादश ए के बीच खेला जाएगा।
जिसके बाद दोपहर 1.30 बजे से पत्रकार एकादश और यूनिवर्सिटी एकादश बी के बीच मैच होगा। 21 नवंबर को सुबह 9.30 बजे एडवोकेट एकादश बनाम एमपीईबी एकादश, दोपहर 1.30 बजे से स्कूल शिक्षा बनाम जिला प्रशासन एकादश के बीच मैच खेले जाएंगे।
22 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। जिसमें 22 नवंबर को 9.30 बजे से पहला और दोपहर 1.30 बजे दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला होगा। फाइनल मैच 23 नवंबर को सुबह 9.30 बजे से सेमीफाइनल 1 का विजेता और सेमीफाइनल 2 की विजेता टीम के बीच खेला जाएगा।