
हीरों के लिए मशहूर पन्ना जिले में गरीब आदिवासी मजदूर की किस्मत उस समय चमक गई, जब उसे खदान में बुनाई के दौरान चमचमाता क़ीमती हीरा मिला। वह सीधे हीरा कार्यालय पहुंचा। वहां उसका वजन 5 कैरेट 87 सेंट निकला।इसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
दरअसल, बिलखुरा गांव में रहने वाले सुरेंद्र सिंह गौड़ ने कृष्णा कल्याणपुर पटी में उथली हीरा खदान लगाई थी। इसके खुदाई में उसे गुरुवार को 5.87 कैरेट का हीरा मिला। हीरे को सुरेंद्र ने हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है। इसे 4 दिसंबर को कलेक्टोरेट में होने वाली नीलामी में रखा जाएगा। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि दिसंबर में होने वाली नीलामी में कुल 81 नग हीरे बोली के लिए रखे जाएंगे, जिनका वजन 241 कैरेट 47 सेंट है। इनकी अनुमानित कीमत तीन करोड़ 80 लाख रुपए है।