
दमोह जिले के बांदकपुर क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायत के सरपंचों ने गुरुवार को कलेक्टर सुधीर कोचर को ज्ञापन सौंपा। उनकी मांग है कि क्षेत्र में 40 गांव आते हैं, इसलिए यहां जमीन संबंधी विवादों के निराकरण के लिए उप तहसील खोली जाए। साथ ही, उप स्वास्थ्य केंद्र भी खोला जाए।
सरपंचों ने बताया कि 40 गांव के लोगों के लिए यहां पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाती हैं। इसके अलावा, बांदकपुर में जागेश्वर नाथ विराजमान है, जहां देशभर से हजारों की संख्या में भक्तगण यहां पहुंचते हैं। उन भक्तों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी उप स्वास्थ्य केंद्र एक बेहतर व्यवस्था होगी।
बांदकपुर क्षेत्र के सरपंच मनोज ठाकुर, तखत सिंह, राकेश सेन, मनीष रैकवार, पुष्पेंद्र ठाकुर ने बताया की यहां पर उप तहसील और उप स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकता है। हमारी पंचायत के सभी लोग लोगों का मुख्यालय बांदकपुर है। ज्यादातर लोग खरीदारी करने के लिए यही आते हैं और 40 गांव के लोगों के लिए बांदकपुर सुविधाजनक स्थान है।