
शासकीय स्कूल में बच्चे बाहर-सांप अंदर…सुनने में ये जरूर अजीब लगेगा, पर ये हुआ है जबलपुर के भेड़ाघाट के पास स्थित ग्राम बमुरहा हिनौता के प्राथमिक स्कूल में, जहां एक चार फिट का जहरीला सांप स्कूल में घुस गया। जिस दौरान यह सांप स्कूल में था, सभी बच्चे मैदान में थे। सांप देखकर बच्चों सहित टीचर के होश उड़ गए। सूचना पर सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने सांप को रेस्क्यू किया।
दरअसल शुक्रवार की सुबह रोज की तरह बच्चे स्कूल पहुंचे थे। ठंड के कारण टीचर ने बच्चों की क्लास मैदान में लगा ली। इस बीच एक बच्चा बैग लेने के लिए जैसे ही क्लास में पहुंचा तो देखा कि एक सांप कोने में बैठा हुआ है और फुफकार रहा है।
सांप को देखते ही बच्चे के होश उड़ गए, वह तुरंत ही टीचर मंजुलता दुबे के पास पहुंचा और बताया कि क्लास में एक बड़ा काला सांप बैठा हुआ है। टीचर ने सभी बच्चों को स्कूल से बाहर किया और फिर सरपंच और ग्रामीणों को सूचना दी। टीचर का कहना है कि स्कूल गांव से बाहर है, आसपास खेत लगे हुए है इसलिए अक्सर स्कूल के पास सांप दिखते है। बच्चों के लिए खतरा तो बना रहता है।
जानकारी लगते ही स्कूल पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे ने सांप का रेस्क्यू करते हुए उसे पकड़ा और फिर जंगल में छोड़ दिया। दुबे ने बताया कि स्कूल मे घुसा सांप रसेल वाइपर प्रजाति का सांप है जिसे आम भाषा में पर्रान कहते हैं। ये भारत में सबसे ख़तरनाक ज़हरीले सांप में दूसरे स्थान पर है। इसमें हीमोटाक्सिन ज़हर पाया जाता है, जिससे मांसपेशियों पर घातक प्रभाव पड़ता है। ये बेहद गुस्सैल और आक्रामक होता है। बहरहाल सांप के पकड़े जाने के बाद बच्चों और टीचर ने राहत की सांस ली।