
दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र में गुहची नाला के पास शनिवार रात 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया। नाले के पास से ही मुख्य सड़क निकली है, जहां से लोगों का आवागमन रहता है।
गांव के ही कुछ लोगों ने सड़क किनारे मगरमच्छ देखा, तो इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मगरमच्छ आक्रामक हो रहा था, इसलिए सुरक्षा के साथ रेस्क्यू किया गया। इसमें करीब 2 घंटे लग गए।
वनपाल भगवान दास विश्वकर्मा ने बताया कि सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन मगरमच्छ आक्रामक था, इसलिए सुरक्षा का भी ध्यान रखना था। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा जा सका। उसे ब्यारमा नदी ले छोड़ दिया गया है।