
नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा इस बार 2 दिसंबर से जबलपुर में धान की खरीदी की जाएगी। धान खरीदी के लिए जिले में 86 केंद्र बनाए गए हैं। इस बार धान खरीदी का लक्ष्य भी पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 1 लाख क्विंटल कम रखा गया है। इस बार तकरीबन साढ़े तीन लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है।
समितियों से नहीं हुए एग्रीमेंट
समर्थन मूल्य पर 2 दिसंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी को लेकर जिला प्रशासन भले ही तैयारियां पूरी होने का दावा कर रहा है, लेकिन अभी तक खरीदी करने वाली समितियों से एग्रीमेंट नहीं हो पाया है। एसडीएम कुलदीप पाराशर का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल किसानों की संख्या कम है। हालांकि समर्थन मूल्य पर होने वाली धान की खरीदी के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है एवं पूरे जिले में 86 खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं। यदि आवश्यकता होगी तब अन्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही एसडीएम कुलदीप पाराशर ने यह भी कहा कि एग्रीमेंट नहीं होने से धान खरीदी पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। प्रक्रिया जारी है एवं जल्द ही एग्रीमेंट कर लिए जाएंगे।
54 हजार से अधिक किसानों ने कराया है पंजीयन
गौरतलब है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए जबलपुर जिले के लगभग 54 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है। एसडीएम कुलदीप पाराशर के अनुसार सिकमी नामे के तहत पंजीयन करने वाले किसानों के सत्यापन का काम भी पूरा हो चुका है। अपात्र पंजीयनकर्ताओं के नाम अलग कर दिए गए हैं।