
पन्ना-अमानगंज सिमरिया सड़क मार्ग पर रविवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे बाइक सवार का सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिमरिया थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिमरिया भिजवाया। वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अमानगंज सिमरिया सड़क मार्ग में बोदा और तिघरा के बीच जेके सीमेंट के तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार युवक टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वह ग्राम लुधनी का निवासी था।
युवक जेके प्लांट में काम करता था। रविवार की सुबह प्लांट ड्यूटी करने जा रहा था। हालांकि सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर के फरार हो गया। जानकारी लगते ही सिमरिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमरिया भिजवाया। ट्रक को जब्त करके थाने में लाया गया है