
रीवा में एक बदमाश ने ज्वेलरी शॉप के संचालक की आंखों पर मिर्च पावडर डालकर लूट की कोशिश की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मिर्च डालकर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पीटा। सीएसपी शिवाली तिवारी ने बताया कि आरोपी का नाम राकेश सोनी है जो रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
ज्वेलरी शॉप में घुसकर हेलमेट और ग्लवस पहने बदमाश ने पहले ज्वेलरी खरीदने के बहाने संचालक का ध्यान भटकाया। फिर आंखों में मिर्च पावडर डालते हुए लूटने की कोशिश की, हालांकि इसमें वह नाकाम रहा। संचालक समेत स्थानीय लोगों ने बदमाश को दबोच लिया और पिटाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
वारदात विश्वविद्यालय थाना अन्तर्गत नीम चौराहा स्थित ज्वेलरी शॉप में शनिवार रात करीब साढ़े 9 बजे की है। इसका सीसीटीवी फुटेज रविवार को सामने आया है।
70 हजार की ज्वेलरी खरीदने की बात की
घटना नीम चौराहा स्थित रुद्राक्ष ज्वेलर्स की है। फोर्ट रोड निवासी सतीश कुमार सोनी शनिवार शाम करीब साढ़े 9 बजे अपनी दुकान में बैठा था। इसी दौरान हेलमेट लगाए एक युवक बाइक से पहुंचा। दुकान के अंदर आया और 70 हजार की ज्वेलरी खरीदने की बात कही।
सतीश सोनी उसे सोने के झुमके, कान की बालियां, अंगूठी समेत अन्य जेवर दिखाने लगा। बदमाश पहले तो इधर-उधर की गतिविधियों को भांपता रहा। इसी बीच मौका मिलते ही उसने बैग से मिर्च पावडर निकाला और सतीश की आंखों पर झोंक दिया। गनीमत रही कि सतीश का सिर दूसरी तरफ था। जिसके चलते मिर्ची पावडर आंख में ठीक से नहीं पड़ा।
लोगों ने पिटाई कर पुलिस के हवाले किया
बदमाश की नीयत भांपते ही उसने पीछा किया। गेट के बाहर ही लोगों ने घेराबंदी कर बदमाश को दबोच लिया। बदमाश खुद को नेहरू नगर निवासी का राकेश सोनी बताया। बदमाश ने बाइक में लगी नम्बर प्लेट को ढक रखा था। स्थानीय लोगों ने बदमाश को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
