
दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर रविवार दोपहर बांदकपुर जा रहा श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन ट्रक की टक्कर से खेत में पलट गया। हादसे में दस श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया। गनीमत की बात यह है कि सभी श्रद्धालुओं को गंभीर चोट नहीं आईं। घटना जबेरा बाईपास के समीप हुई है।
जानकारी के अनुसार जबलपुर जिले के सुहागी से लोडिंग पिकअप वाहन एमपी 20 जीबी 5702 में सवार होकर करीब 10 लोग बांदकपुर जागेश्वर नाथ के दर्शनों के लिए जा रहे थे। तभी जबेरा बाईपास पर एक अज्ञात ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गया और उसमें सवार करीब 10 श्रद्धालु घायल हो गए।
हादसे की खबर स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर एसआई गणेश दुबे पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा भेजा गया। पिकअप वाहन में पीछे बैठी घायल रेखा बाई ने बताया हमारे वाहन के पीछे चल रहे ट्रक का चालक दोनों हाथों से मोबाइल चलते हुए लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग कर रहा था। देखते ही देखते ट्रक चालक ने पिकअप को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और हमारी पिकअप अनियंत्रित होकर खेतों में जाकर पलट गई। हम सभी लोग सुहागी जबलपुर से बांदकपुर जागेश्वर नाथ के दर्शन करने के लिए जा रहे थे वहीं टक्कर मारकर मौके से भाग रहे ट्रक को जबेरा पुलिस के द्वारा आगे जाकर पकड़ लिया और चालक पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है। उधर घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन जबलपुर से पहुंच गए।