
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चाकू जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार, फरियादी श्याम पिता रमेश खटीक उम्र 32 साल निवासी कांच मंदिर मछरयाई ने थाने में शिकायत की। शिकायत में बताया कि रविवार की रात करीब 12.15 बजे वह अपने घर पैदल जा रहा था।
कांच मंदिर के पास ग्यादीन तिग्गडा पहुंचा तो पीछे से एक बाइक तेज रफ्तार में हॉर्न बजाते हुए आई। मैंने पीछे मुड़कर देखा तो बाइक सवार ने मेरे गाल पर धारदार हथियार से हमला किया। गाल पर कट लगने से खून निकलने लगा। बाइक सवार बदमाश शीतला माता मंदिर की ओर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
रात होने से बाइक का नंबर भी नहीं देख पाया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। वारदात की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई। पुलिस टीम ने वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। इसी दौरान आरोपी की शिनाख्त हेमंत पिता बबलू अहिरवार उम्र 28 साल निवासी ग्यादीन तिग्गडा विवेकानंद वार्ड के रूप में हुई।
वारदात में प्रयोग किया चाकू जब्त
नाम सामने आते ही पुलिस टीम ने वार्ड में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी हेमंत अहिरवार ने वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में उपयोग किया गया चाकू बरामद कर लिया है।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि चाकूबाजी की वारदात करने वाला आरोपी आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व से मारपीट, आर्म्स एक्ट, उपद्रव समेत अन्य 15 प्रकरण दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।