
जबलपुर शहर की यातायात व्यवस्था को ठीक करने और अतिक्रमण हटाने के लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी सम्पत उपाध्याय और नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव टीम के साथ बीते पांच दिनों से रोजाना सड़कों पर घूम रहे है।
पिछले पांच दिनों में पुलिस-प्रशासन और नगर निगम ने 250 से अधिक स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाए के साथ सामान भी जब्त किए है। नगर निगम, प्रशासन ने सख्ती से हिदायत दी है कि अब ऐसे लोग जो बार-बार सड़कों पर अतिक्रमण कर यातायात बाधित कर रहे है, उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दे कि एक सप्ताह पहले लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने पुलिस,प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए थे कि शहर का अतिक्रमण हटाते हुए यातायात व्यवस्था बनाए।
जबलपुर नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर के नेतृत्व में दीनदयाल चौक, एकता मार्केट, उखरी तिराहा से अहिंसा चौक तक, सुपर मार्केट से लार्डगंज थाने के सामने, गंजीपुरा मार्केट, तुलाराम चौक होते हुए बड़ा फवारा तक कार्रवाई की।
इस दौरान सैकड़ों ठेले जप्त किए गए। सागर बोरकर ने अतिक्रमण करने वालों को हिदायत दी कि, दोबारा यातायात में बाधा उत्पन्न की जाती है तो दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पांच दिनों से रोजाना कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर, एसपी और निगम कमिश्नर को डेली रिपोर्ट भी भेजी जा रही है। सागर बोरकर का कहना है कि अभी शहर का कोर एरिया जहां पर कि सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम होता था, व्यापारियों की भी मांग थी कि अतिक्रमण हटाया जाए। पांच दिनों में 250 अतिक्रमण हटाए गए और 70 से अधिक स्थानों में रखे ठेले, टपरे जब्त किए गए है।
सहायक आयुक्त सागर बोरकर का कहना है कि, बहुत से लोग ऐसे है जो कि बार-बार निर्देश की अवहेलना करते हुए ठेले सड़क पर लगा लेते है, उन्हें जब्त करते हुए सीज किया जा रहा है। इसके अलावा इन लोगों के खिलाफ 1956 एक्ट धारा 322, 323 के खिलाफ मुंसिपल एक्ट के तहत छह माह के लिए जेल भी भेजा जाएगा।
सहायक आयुक्त का कहना है कि कार्रवाई के दौरान यह भी देखा गया है कि बहुत से दुकानदार बाहर शेड निकालकर सामान टांग देते है, जिसके चलते भी यातायात बाधित होता है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
खुले में कचरा, और मास-मछली बेचने वाले पर कार्रवाई
नगर निगम की टीम ने आई.एस.बी.टी के पास खुले में पेशाब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटा। इसके साथ ही खुले में कचरा परिवहन करने वाले 10 डम्फर चालक, खुले में मास-मछली विक्रय करने वालों, एवं पॉलीथिन का विक्रय करने वाले दुकानदार पर भी चलानी कार्यवाही करते हुए 100 चालान काटे गए और 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूला।
गोरखपुर सब्जी मण्डी में आबंटित 52 चबूतरों के दुकानदार अपने-अपने चबूतरों में बैठकर व्यापार नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही साथ सभी व्यापारियों से अनुरोध है कि अपने-अपने चबूतरों में बैठकर व्यापार करें, अन्यथा चबूतरा आवंटन निरस्त कर दिया जायेगा।