
रीवा में शाम होने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर शराब खोरी करने वालों की महफिल जम जाती है। शराब दुकान के 200 मीटर के दायरे में और ओवरब्रिज के नीचे जगह-जगह पर शराबी जाम झलकाते हैं।
बुधवार रात पुलिस ने कार्यवाही की है। जहां दो दर्जन से ज्यादा लोगों को खुलेआम शराब पीते पुलिस ने पकड़ा है। सीएसपी रितु उपाध्याय के नेतृत्व में चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा, सिविल लाईन थाना प्रभारी कमलेश साहू और अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल सहित स्टाफ ने कार्यवाही की। जिसके बाद शराब खोरी करने वालों के बीच भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस ने बाराती बन कर आए दूल्हे के भाई को भी पकड़ लिया ।
बताया गया कि शाम ढलते हीं शराब पीने वालो कि महफिल खुलेआम लग जाती है। सार्वजनिक स्थानों चौराहों के पास नशा खोरी करने वालों की भीड़ एकत्रित हो जाती है। शराब दुकान के आस पास के ठेले और गुमटियां तो मयखाने में तब्दील हो जाते हैं। ऐसे में पुलिस ने शहर में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने फ्लैग मार्च निकाला।
संदिग्ध स्थानों में पहुंच खुले आम शराब पीने वालों को पकड़ थाने ले आई। पुलिस को देख शराबियों मे भगदड़ मच गई और शराब का पैग,पानी,नमकीन छोड़ कर भाग खड़े हुए। इस दौरान पुलिस ने शराब दुकानों के आसपास के ठेले गुमटियों में शराब पीने वालो को भी पकड़ा।
दुकानदारों को भी शराब का सेवन ना करवाने की चेतावनी दी। सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि शहर में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया है। जहां सार्वजनिक स्थानों में नशा खोरी करने वालों पर कार्रवाई की गई है।