
बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है, उनकी हत्या की जा रही है, और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे हुई है, निश्चित रूप से इस सबके पीछे अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण भी हो सकता है। ये पूरे विश्व के लिए बड़ी घटना है जो कुछ वहां पर हो रहा है, हमारी सरकार को इस ओर निश्चित रूप से ध्यान देना होगा। ये कहना है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महाकौशल प्रांत संघचालक डॉक्टर प्रदीप दुबे का।
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटना वहां पर हो रही है, ये लगातार चलती आ रही है, और अब इस पर सख्ती दिखाने की जरूरत आ पड़ी है। यही वजह है कि देश का हर हिंदू घटना के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बीते 80 सालों से बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ इस तरह की घटना हो रही है, पर अब धीरे-धीरे ये बढ़ती जा रही है।
बांग्लादेश में हिंदू पर हो रहा अत्याचार असहनीय
महाकौशल प्रांत संघचालक डॉक्टर प्रदीप दुबे ने बुंदेलीबाण से बात करते हुए कि अब ये अत्याचार असहनीय हो चुका है। और इसे अब रोकना चाहिए। और इसके लिए ना सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व के सनातन समाज के लोगों को आना होगा। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जितने भी हिंदू भाई-बहन रह रहे है, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पूरे देश के सनातनी लोग उनके साथ में पूरी शक्ति से खड़े हुए है, और उनके समर्थन में है।
आरएसएस महाकौशल प्रांत संघचालक ने बांग्लादेश की सरकार से अनुरोध किया है कि जिस तरह से महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है, वहां पर बहन-बेटियों के साथ ज्यादती हो रही है, वो सब अंत्यत अशोभनीय है, इसलिए वहां पर जो भी इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे है, जो उपद्रवी है, जो वहां पर बहुसंख्यक समाज है, जो कि सरेराह अत्याचार कर रहा है, उसे ना सिर्फ रोके बल्कि ऐसे लोगों को बांग्लादेश सरकार कड़ी से कड़ी सजा दे।