
दमोह-छतरपुर मार्ग पर सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। बोलेरो से बाइक में टक्कर लगने की वजह से यह सब हुआ। चार पहिया वाहन चालक मौके से फरार है। घटना गुरुवार रात नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र में रेस्ट हाउस के पास घटित हुई।
नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रसीता कर्मी ने बताया कि छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र में आने वाले कनेलाकला निवासी मृतक देवेश (32) पिता विकास, सुनहरा निवासी घायल हीरा सिंह पिता घनश्याम लोधी और नेपाल सिंह प्रताप पहलाद लोधी दमोह से बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। तभी रेस्ट हाउस के पास सामने से आ रहे एक लापरवाह बोलेरो चालक ने उन्हें टक्कर मार दी और वहां से भाग गया।
स्थानीय लोगों की सूचना के बाद जब हम मौके पर पहुंचे तो तीनों युवक घायल अवस्था में सड़क पर पड़े हुए थे, जिन्हें उठाकर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने देवेश को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों का इलाज चल रहा है। कार चालक की भी तलाश की जा रही है।