
सागर के तिलकगंज स्थित सूर्या हॉस्पिटल में दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग के प्रसव के मामले में पुलिस ने जांच करते हुए अस्पताल के प्रबंधक, ड्यूटी डॉक्टर समेत तीन को आरोपी बनाया है। पुलिस के अनुसार, नाबालिग की डिलीवरी होने के संबंध में अस्पताल के जिम्मेदारों ने पुलिस समेत किसी भी जिम्मेदार संस्था को सूचना नहीं दी। इसके चलते मामले में सूर्या हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. केके पटेल, ड्यूटी डॉक्टर मोहम्मद अजहर खान और स्टाफ शबनम खान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
दरअसल, तिलकगंज स्थित सूर्या मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में 26 नवंबर को दुष्कर्म पीड़िता का प्रसव हुआ था। सूचना पर बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड सहित अन्य पुलिस अमला अस्पताल पहुंचा था। जांच में प्रसूता को दस्तयाब किया गया, जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में कैंट थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया, जांच चल रही है।
कैंट थाना प्रभारी विजय सिंह राजपूत ने बताया, इसी बीच मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए हॉस्पिटल को बंद करा दिया था।