
रीवा के गढ़ में मंगलवार को एक युवक ने खुलेआम मुख्य बाजार में फरसा लेकर दहशत फैला दी गई। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक फरसा लहराते नजर आ रहा है।
बताया गया कि बदमाश का नाम हरिओम पांडेय है, उसने बहन की शादी के लिए खरीदारी करने बाजार आए युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया। फरसा लहराते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मारपीट के साथ युवक ने कार में भी तोड़-फोड़ की, पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे।
कार की मामूली टक्कर के बाद विवाद
पूरा मामला गढ़ थाना क्षेत्र के कटरा बाजार का है। पीड़ित व्यंकटेश द्विवेदी और आशीष द्विवेदी ने बताया कि हम बहन की शादी की खरीदी के लिए बाजार गए हुए थे। लेकिन अचानक हरिओम ने जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह हमने जान बचाई, सीधे थाने पहुंचे, मामला दर्ज करवाया। पुलिस के मुताबिक पूरा विवाद दो कार की मामूली टक्कर के बाद हुआ। इसके बाद मामले ने उग्र रूप धारण कर लिया।
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। वीडियो और शिकायत के आधार पर संज्ञान लिया गया है। थाना प्रभारी अवनीश पांडेय ने बताया कि फरसा लेकर हमला करने वाले युवक हरिओम पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
