
शादी-विवाह में कपड़ों और आभूषणों की खरीदारी के साथ-साथ पैरों की खूबसूरती बढ़ाने का ख्याल आए, तो आप जयपुर आ सकती हैं. साड़ी हो या सूट या फिर कॉर्पोरेट पहनावा ही क्यों न हो, गुलाबी नगरी की मोजड़ियां आपकी सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करेंगी.
जयपुर के लोगों के हाथों में अनोखा हुनर है. यहां हाथों से तैयार की जाने वाली कई चीजें हैं, जो आपको चौंका देगी. इन्हीं चीजों में से एक है जयपुर की मोजड़ी. जी हां, महिलाओं को पसंद आने वाली मोजड़ियां, जयपुर के बाजारों की सैर करने वाले पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण होती हैं. जयपुर में तैयार होने वाली मोजड़ियों की सुंदरता बेहतरीन होती हैं. जयपुर के चारदिवारी बाजार में मौजड़ियों की कई दुकानें हैं, जहां महिलाओं की भीड़ उमड़ती है.
जयपुर में मोजड़ियों की डिमांड शादियों और त्योहारी सीजन के अलावा सालोंभर होती है. वर्षों से ये मोजड़ियां हाथों से तैयार की जाती रही हैं. एक से बढ़कर एक डिजाइन और दिखने में बेहतरीन, जिसे खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ती है. जयपुर की मोजड़ियों की बनावट सबसे अलग होती है, जिसके कारण इनकी डिमांड लोगों में सबसे ज्यादा होती है.
जयपुर में तैयार होने वाली मोजड़ियां लेदर और विदाउट लेदर दोनों तरह की होती हैं. इसलिए लोगों को यहां की जूतियां सबसे ज्यादा पसंद आती हैं. यहां की मोजड़ियों के फैन बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी हैं, जो जयपुर आकर इसकी शॉपिंग करते हैं. जयपुर की मोजड़ियों की डिमांड विदेशों तक रहती है. ये मोजड़ियां लंबे समय तक चलती हैं और इनकी सुंदरता व चमक बनी रहती है.
जयपुरी मोजड़ियों में कढ़ाई का काम किया जाता है, जिससे इनकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं. इन मोजड़ियों में मोतियों और बारीक सजावटी सामान से कढ़ाई का काम किया जाता है. इसके अलावा लोगों की डिमांड और आजकल के ट्रेंड को देखते हुए भी ये मोजड़ियां डिजाइन की जाती हैं. वहीं कई लोग अलग-अलग कपड़ों की मैंचिग से मिलती-जुलती मोजड़ी बनवाते हैं. वहीं शादियों के सीजन को देखते हुए भी जयपुर में स्पेशल मोजड़ियां तैयार की जाती हैं.
जयपुरी मोजड़ी मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि यहां एक हजार प्रकार की डिजाइनों से भी अधिक शैली की मोजड़ियां बनाई जाती हैं. अगर इनकी कीमत की बात करें तो ये 250 रुपए से लेकर 4000 रुपए तक की आती हैं. डिमांड और मनपसंद डिजाइन से बनवाई जाने वाली मोजड़ियों की कीमत अलग होती हैं. विशेष रूप से विदेशों में जाने वाली मोजड़ियों की कीमत काफी ज्यादा होती है.