
मंगलवार सुबह सागर लोकायुक्त की कार्रवाई में ट्रैप हुए जिले के पटेरा जनपद सीईओ के पक्ष में पटेरा ब्लॉक का सरपंच-सचिव संगठन उतर आया है। इस संगठन ने कलेक्टर के नाम पटेरा थाना प्रभारी सरोज सिंह को ज्ञापन देकर कहा कि जनपद सीईओ भूर सिंह रावत को कुतरी सरपंच राजकुमार मिश्रा ने षड्यंत्र पूर्वक फंसाया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि सरपंच राजकुमार मिश्रा ने षड्यंत्र के तहत 20 हजार रुपए ले जाकर जनपद कार्यालय परिसर में बने सरकारी आवास में सीईओ के पलंग पर रुपए रख दिए और लोकायुक्त ने उन्हें पकड़ लिया, जबकि जनपद सीईओ को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
संगठन के लोगों का कहना है कि जनपद सीईओ रावत ने ब्लॉक के किसी भी सरपंच-सचिव से कभी रिश्वत नहीं मांगी। ना ही किसी को परेशान किया है। वह अच्छे अधिकारी हैं। उन्हें षड्यंत्र पूर्वक फंसाया गया है, इसलिए उनके खिलाफ की गई लोकायुक्त की कार्रवाई को समाप्त किया जाए।