
सागर की डॉ. हरी सिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में सोमवार को विधि विभाग के विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन किया। वे नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक भवन के गेट पर पहुंचे। उन्होंने कुलपति से मिलकर मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने की बात कही। लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। इससे नाराज होकर विद्यार्थी नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक भवन के गेट पर बैठ गए।
विधि विभाग के विद्यार्थियों ने कहा कि डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में विधि विभाग के छात्र इन दिनों काफी परेशान हैं। क्योंकि विधि विभाग को बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त नहीं है। पढ़ाई पूरी करने के बाद भी छात्रों का भविष्य अनिश्चित बना हुआ है। उन्होंने प्रशासनिक कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के नाम ज्ञापन सौंपा।
स्टूडेंट्स बोले- पढ़ाई पूरी होने के बाद होती है समस्या
स्टूडेंट्स ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई, इंटर्नशिप, प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर छात्रों ने समस्या के समाधान के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया को 15 दिन में पूर्ण कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय सीमा में समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो विधि विभाग के विद्यार्थी आंदोलन करेंगे।